Rewari News :: आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर सात अगस्त से आयुष्मान मरीजों का मुफ्त ईलाज करने से इंकार :: IMA



केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में एक बार फिर झटका लग सकता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सरकार द्वारा बकाया राशि भुगतान नहीं करने के कारण सात अगस्त से इलाज बंद करने की चेतावनी दी है। रेवाड़ी में भी आयुष्मान पैनल के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों ने इस योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं करने की बात कही है। दरअसल आयुष्मान योजना के तहत पैनल के निजी अस्पताल अब कार्डधारकों का इलाज नहीं करेंगे। सात अगस्त से निजी अस्पताल किसी भी कार्डधारक को योजना के तहत अपनी सेवाएं नहीं देंगे। 



प्रदेश के लगभग 650 निजी अस्पतालों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि उन्हें आयुष्मान योजना के तहत किए गए इलाज की एवज में सरकार से लगभग 400 करोड़ रुपये लेने हैं जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। रेवाड़ी में भी आईएमए की ओर से सात अगस्त से आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं करने की बात कही गई है। 



रेवाड़ी आईएमए के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि आयुष्मान योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की मैं महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज निजी अस्पतालों में दिया जा रहा है इस योजना से हजारों मरीज लाभान्वित भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पैनल में शामिल अस्पतालों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आश्वासन तो मिलता है मगर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मामले में रविवार को निजी अस्पतालों की ओर से निर्णय लिया गया था कि पैनल में आने वाले कोई भी अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को देखते हुए सभी सूचीबद्ध अस्पतालों के लिए आयुष्मान सेवाओं को जारी रखना संभव नहीं होगा। हरियाणा के गरीब लोगों को होने वाली किसी भी असुविधा की ज़िम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी।




उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों ने बकाया भुगतान न होने का हवाला देते हुए 7 अगस्त से अपनी सेवाएँ बंद करने की घोषणा की है। निजी डॉक्टरों के अनुसार, इस योजना के तहत लगभग 600 निजी अस्पतालों का लगभग 500 करोड़ रुपये सरकार के पास बकाया है जिसके कारण उन्होंने अल्टीमेटम दिया है। अगर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे 7 अगस्त से मरीजों के लिए आयुष्मान भारत से संबंधित सेवाएँ बंद कर देंगे। 



आपको बता दें कि जिले में लगभग 10 लाख आयुष्मान कार्डधारक हैं। प्रत्येक परिवार पैनल के निजी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है। सरकारी अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्रों में पूरी तरह निश्शुल्क इलाज की सुविधा है। अब देखना होगा कि सरकार की ओर से बकाया राशि का भुगतान कब तक किया जाता है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें