केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में एक बार फिर झटका लग सकता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सरकार द्वारा बकाया राशि भुगतान नहीं करने के कारण सात अगस्त से इलाज बंद करने की चेतावनी दी है। रेवाड़ी में भी आयुष्मान पैनल के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों ने इस योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं करने की बात कही है। दरअसल आयुष्मान योजना के तहत पैनल के निजी अस्पताल अब कार्डधारकों का इलाज नहीं करेंगे। सात अगस्त से निजी अस्पताल किसी भी कार्डधारक को योजना के तहत अपनी सेवाएं नहीं देंगे।
प्रदेश के लगभग 650 निजी अस्पतालों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि उन्हें आयुष्मान योजना के तहत किए गए इलाज की एवज में सरकार से लगभग 400 करोड़ रुपये लेने हैं जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। रेवाड़ी में भी आईएमए की ओर से सात अगस्त से आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं करने की बात कही गई है।
रेवाड़ी आईएमए के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि आयुष्मान योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की मैं महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज निजी अस्पतालों में दिया जा रहा है इस योजना से हजारों मरीज लाभान्वित भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पैनल में शामिल अस्पतालों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आश्वासन तो मिलता है मगर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मामले में रविवार को निजी अस्पतालों की ओर से निर्णय लिया गया था कि पैनल में आने वाले कोई भी अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को देखते हुए सभी सूचीबद्ध अस्पतालों के लिए आयुष्मान सेवाओं को जारी रखना संभव नहीं होगा। हरियाणा के गरीब लोगों को होने वाली किसी भी असुविधा की ज़िम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें