लघु उद्योगों के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला लघु उद्योग भारती हरियाणा का शिष्टमंडल, नॉन कन्फर्मिंग एरिया और बिजली दरों पर राहत के मिले संकेत।
चंडीगढ़, 20 जुलाई: हरियाणा के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर आज लघु उद्योग भारती हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित उनके सरकारी निवास संत कबीर कुटीर में मिला। इस शिष्टमंडल ने उद्योगों से जुड़ी समस्याओं एवं मांगों का विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसे मुख्यमंत्री जी ने पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना। चर्चा के केंद्र में प्रमुख रूप से नॉन-कन्फर्मिंग एरिया का विषय रहा, जो लंबे समय से प्रदेश के छोटे एवं मध्यम उद्योगों के लिए एक बाधा बना हुआ है। मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि इस विषय पर उन्होंने स्वयं बजट सत्र में घोषणा की थी और जल्द ही इससे संबंधित पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिससे हजारों उद्योगपतियों को राहत मिलेगी और औद्योगिक संचालन को वैध रूप मिलेगा।
इसी बैठक में उद्योगों द्वारा उठाए गए एक और प्रमुख मुद्दे — बिजली दरों में हाल ही में हुई वृद्धि — पर भी गंभीरता से चर्चा की गई। इस विषय पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ हरियाणा स्टेट रेगुलेटरी कमीशन (HSERC) के माननीय सदस्य श्री मुकेश गर्ग भी मौजूद थे। दोनों ने ही आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस विषय पर पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और जल्द ही इस पर कोई राहतकारी निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी दी कि लघु उद्योग भारती द्वारा अन्य उद्यमी संगठनों के साथ मिलकर हरियाणा स्टेट रेगुलेटरी कमीशन में बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, जिसकी सुनवाई आगामी 23 जुलाई को होनी निश्चित है। मुख्यमंत्री ने इस प्रयास की सराहना करते हुए विषय की गंभीरता को समझने और न्यायसंगत समाधान का भरोसा दिया। इसके अलावा अन्य नीतिगत व व्यवहारिक समस्याओं जैसे औद्योगिक अनुमतियों, बुनियादी सुविधाओं में सुधार, वित्तीय सहयोग और स्थानीय स्तर पर उद्योगों के समक्ष आने वाली बाधाओं पर भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री जी ने सभी विषयों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही और लघु उद्योगों को हरसंभव सहायता देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री शुभ आदेश मित्तल, श्री रमन सलूजा, श्री सुधीर चंद्रा, श्री संजय डाटा (रेवाड़ी), श्री विनोद बंसल एवं श्री सुभाष चंद शामिल रहे। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी प्रतिनिधियों के लिए आतिथ्य स्वरूप भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें अनौपचारिक वातावरण में भी विचार-विमर्श जारी रहा। शिष्टमंडल द्वारा मुख्यमंत्री जी के साथ भेंट के कुछ चित्र भी अवलोकन के लिए साझा किए गए हैं। यह भेंट प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में नीतिगत सुधारों की उम्मीद की जा रही है।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें