रेवाड़ी जिले के भाजपा कार्यालय पर जिले के राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने राजपूत समाज के कुलदीप चौहान को जिला महामंत्री बनाए जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली का राजपूताना साफा पहनाकर आभार प्रकट किया। राजपूत समाज ने पीतल की गदा और राजपूती साफे से जिला महामंत्री कुलदीप चौहान को सम्मानित किया। इस मौके पर धारण से राजेश सरपंच, कल्याण सिंह, अनिल टांकड़ी से रमेश चौहान, जोधासिंह, खेड़ा से वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश चौहान, कढ़ु से पवन चौहान, गांव मान से राजेश चौहान, सहित काफी संख्या में राजपूत समाज मौजूद रहा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अरुण तंवर धारण ने जिला अध्यक्ष वन्दना पोपली को संघर्षशील व निष्ठावान व उनके महामंत्री कुलदीप चौहान व हिमांशु पालीवाल को मेहनती व पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता बताया।समाज ने जिला अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट करते हुए समाज का हरसंभव साथ देने का विश्वाश दिलाया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें