गौ क्रांति गौशाला अंसल टाउन रेवाड़ी में वरिष्ठ योग शिक्षक दयाराम पूर्व सरपंच बगथला की अध्यक्षता में भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा प्राकृतिक खेती की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चारों संगठनों के ऊर्जावान योद्धाओं को संगठन की चयन प्रक्रिया अमल में लाई गई। जिससे स्वामी रामदेव जी महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के संगठन और मजबूत हो सके। ईश आर्य पतंजलि योग समिति प्रदेश प्रभारी हरियाणा ने सभी जिला प्रभारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर दयाराम आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति रेवाड़ी युद्धवीर सचिव योग आयोग हरियाणा, प्रदीप डागर पूर्व यूवा प्रभारी पतंजलि हरियाणा, मा. नरेश, अनिल आर्य, ओमप्रकाश गांधी, रोहतास, कुलदीप आर्य, विजयपाल, जयराम, सतबीर पूर्व सरपंच, हरीश यादव, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी दयानंद आर्य बव्वा, युवा भारत के जिला प्रभारी आनंद डागर, किसान सेवा समिति प्राकृतिक खेती के जिला प्रभारी राज सिंह कोसली, भारत स्वाभिमान अभियान के जिला संरक्षक दयाराम पूर्व सरपंच बगथला, जिला सोशल मीडिया प्रभारी धीरज यादव कानावास को जिम्मेवारी दी गई। दयानंद आर्य भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक बनने के बाद ने कहा कि मैं गत 25 वर्षों से विश्व योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के बनाये रास्तों पर चल रहा हूँ। मैं अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें