ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट: झारखंड विधानसभा के पिछले बजट सत्र के दौरान धनबाद जिले के बलियापुर अंचल के सुरूंगा और झरिया के भौरा क्षेत्र में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) क्षेत्र-10 और एटी देवप्रभा कंपनी द्वारा जबरन किए जा रहे ओवरबर्डन (ओबी) डंपिंग के मामले को लेकर गुरुवार को रांची में समिति कक्ष में प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण की विशेष समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता माननीय श्री मथुरा प्रसाद ने की। इसमें विशेष समिति के सदस्य बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, धनबाद विधायक राज सिन्हा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीसीसीएल और ईसीएल की सभी परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के उपरांत विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत की जाएगी।
इस दौरान बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने अपने क्षेत्र में चल रही राजमहल परियोजना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ईसीएल द्वारा किए जा रहे कोयला उत्खनन से पर्यावरणीय असंतुलन और मूलभूत समस्याओं से लोग प्रभावित हैं। विस्थापितों की समस्याओं को लेकर विधानसभा में गंभीरता से चर्चा की जाएगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें