Godda News: श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज से गोड्डा से देवघर जसीडीह तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू। पहले दिन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन गोड्डा स्टेशन लगभग डेढ़ घंटा विलंब से पहुंची जहां शाम शाम में अपने निर्धारित समय 3:00 बजे की जगह 4:44 बजे शाम देवघर जसीडीह के लिए रवाना हुई। नौ अगस्त तक चलने वाली इस मेला स्पेशल ट्रेन का गोड्डा से खुलने का समय शाम 3:00 बजे और जसीडीह से गोड्डा के लिए खुलने का समय दोपहर 1:00 बजे होगा। जबकि जसीडीह से गोड्डा का किराया ₹25 होगा। इसके अलावा देवघर गोड्डा के बीच पहले से ही एक नियमित यात्री ट्रेन चल रही है जो दोपहर 1:15 पर गोड्डा से खुलती है। इसके अलावा दुमका होकर रांची इंटरसिटी और एक पैसेंजर ट्रेन देवघर जसीडीह होकर पहले से ही चल रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें