Godda News: सुब्रतो मुखर्जी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता की बालिका वर्ग की उपविजेता रही एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय तसरिया सुंदरपहाड़ी की टीम ।
गोड्डा : दुमका के कमार दुधानी मैदान में आयोजित हो रही 64 वी सुब्रतो मुखर्जी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रमंडलस्तरीय मैच को दूसरे दिन अंडर 17 बालिका वर्ग की उपविजेता एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय तसरिया सुंदरपहाड़ी गोड्डा की टीम रही। गोड्डा की टीम ने अपने पहले लीग मैच में जामताड़ा को 6_0के बड़े अंतर से हराया दूसरे मैच में साहिबगंज को 3_ 0 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकुड़ को 2_0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मुकाबला गोड्डा और मेजबान दुमका टीमों के मध्य खेला गया जिसमें दुमका की टीम ने 1_0 से गोड्डा को पराजित कर चैंपियनशिप अपनी नाम कर ली।खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के फील्ड मैनेजर सूरज कुमार और ए पी ओ विभाष चंद्र महतो द्वार संयुक्त रूप से दिया गया। गोड्डा टीम के उपविजेता बनने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू,जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार, ए डी पी ओ अनूप केरकेट्टा , ए पी ओ अजय कुमार ने बधाई दी है। प्रतियोगिता के दौरान गोड्डा के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजय सोरेन, नीरज कुमार, नीरज कुमार सिंह,अनंत कुमार यादव,मंगल सरदार और स्नेहलता पूर्ति टीम के साथ उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें