Pathargama News: माइनिंग निरीक्षक गोड्डा ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर पथरगामा थाना को सोंपा



ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बालू के उत्खनन पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के बालू घाट से एनजीटी के निर्देशों को तक पर रखकर अवैध रूप से बालू उठाव निर्वाध रूप से चलने की सूचना लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी जिसके सत्यापन के लिए जिला उत्खनन विभाग को निर्देश दिया गया था के आलोक में माइनिंग निरीक्षक गोड्डा प्रभात कुमार जैसे ही बिषाहा रजौन मोड़ पहुंचे तो दो अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को कोरका घाट की ओर से आते देख उसे रोका और इसकी सूचना पथरगामा थाना को दी। माइनिंग निरीक्षक गोड्डा प्रभात कुमार के द्वारा दो अवैध बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ने की सूचना पर पथरगामा थाना के ए.एस.आईं. गौतम साहा‌ द्वारा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दोनों ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पथरगामा थाना लाया गया। ट्रैक्टर को रोके जाते ही ट्रैक्टर ड्राइवर भागनेे में सफल रहा। माइनिंग निरीक्षक गोड्डा प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ पकड़े गए दो अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के पीछे-पीछे पथरगामा थाना तक गए और पकड़े गए अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को  पूरी जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी। मालूम हो के एनजीटी लागू होने के पहले से ही अवैध बालू लोड ऑटो रिक्शा पर बालू लोड करके तिरपाल से ढककर ले जाने का कार्य बहुत पहले से ही किया जा रहा था। साथ ही जुगाड़ गाड़ी जिसकी कोई कागजात नहीं होता है उस गाड़ी से भी अवैध बालू की ढुलाई तिरपाल से ढककर किया जाता है। माइनिंग निरीक्षक गोड्डा प्रभात कुमार की निगाह सिर्फ अवैध बालू लोड ट्रैक्टर पर ही पड़ी। उन्होंने दोनों पकड़े गए ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले किया।  लेकिन ट्रैक्टर से ज्यादा अवैध बालू की ढुलाई ऑटो रिक्शा एवं जुगाड़ गाड़ी से की जाती है। छोटी गाड़ी पथरगामा तक नहीं आती है परंतु रात के देर अंधेरे में बड़ी गाड़ी के द्वारा अवैधरूप से बालू की ढुलाई जारी रहती है।

अमन राज पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें