हरियाणा इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) द्वारा घोषित किए गए वर्ष 2024 के हाइफा अवॉर्ड्स में हरियाणवी वीडियो गीत श्रेणी में रेवाड़ी के कलाकारों तथा रचनाकारों का दबदबा रहा है। इस श्रेणी में विजेता तथा उपविजेता दोनों रेवाड़ी से रहे हैं। हाइफा के उपाध्यक्ष तथा बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता यशपाल शर्मा ने कल वर्ष 2024 के हाइफा अवॉर्ड्स की घोषणा की। रेवाड़ी की इस उपलब्धि से साहित्य, रंगमंच तथा सिनेमा से जुड़े कलाकारों के अलावा संगीत एवं कलाप्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।
उक्त जानकारी देते श्रीजी एंटरटेनमेंट के संयोजक ऋषि सिंहल ने बताया कि श्री शर्मा ने कल चौथे हाइफा अवॉर्ड्स की घोषणा में शॉर्ट फिल्म, हरियाणवी वीडियो गीत तथा कहानी लेखन के परिणाम घोषित किए, जिसमें हरियाणवी वीडियो गीत में रेवाड़ी की नाट्य संस्था बंजारा के निदेशक एवं बॉलीवुड के अभिनेता विजय भाटोटिया द्वारा निर्देशित हरियाणवी भजन 'कोई राम मिले भगवान' को विजेता तथा सांस्कृतिक संस्था मित्रम् के संचालक वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखित तथा मित्रम् के संयोजक ऋषि सिंहल द्वारा निर्देशित हरियाणवी वीडियो गीत 'न्यारा हरियाणा सै' उपविजेता रहा। इन दोनों हरियाणवी वीडियो गीतों में गायक मुकेश वर्मा व गायिका मीनाक्षी पांचाल रहे हैं। इस श्रेणी में ब्यूटी एंड ड्यूटी गीत को तृतीय स्थान तथा तेरे प्यार में कतई बावली गीत को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। उमेश वर्मा तथा गीता सिंह को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ पुरुष व महिला गायक तथा केलापति राहीवाल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। हरियाणा की चंद्रावल फेम फिल्म अभिनेत्री उषा शर्मा तथा सुमित्रा हुड्डा निर्णायक मंडल में शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन प्रतिवर्ष की भांति राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित करके उक्त सभी श्रेणियां के विजेताओं को सम्मानित करेगी।
हरियाणवी संगीत एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में रेवाड़ी की इस विशिष्ट उपलब्धि पर क्षेत्र की संस्थाओं, साहित्यकारों, संगीतकारों, कलाकारों तथा संगीत प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए दोनों हरियाणवी वीडियो गीतों में बहुआयामी योगदान देने वाले सभी कलाकारों, रचनाकारों तथा निर्देशकों को बधाई दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें