रेवाड़ी में दुर्गा वाहिनी शाखा–विश्व हिंदू परिषद् एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज "समर्थ बेटी, समर्थ भारत" विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं कानूनी सुरक्षा अधिनियमों से परिचित कराना था।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एडवोकेट व कानून विशेषज्ञ श्रीमती किरण पोसवाल एवं दुर्गा वाहिनी की जिला संयुक्त प्रमुख भावना जोशी रहीं। उन्होंने बालिकाओं को आत्मरक्षा, कानून की बुनियादी समझ तथा सामाजिक अपराधों से निपटने के तरीकों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
विशेष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों से सतर्क रहने, तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु भारत में प्रचलित 112 इंडिया, हिम्मत ऐप, MySafetipin जैसे आवश्यक मोबाइल ऐप्स की जानकारी भी साझा की गई। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर दंड चलाना, नियुक्त छुरी संचालन आदि में विशेष दक्षता प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। इन प्रशिक्षित बालिकाओं ने मंच पर आत्मविश्वास से अपने अनुभव साझा किए।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती श्रुति शर्मा ने सभी अतिथियों एवं आयोजकों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए बेटियों को "उठो, जागो, बनो तेजस्विनी" का प्रेरणादायक संदेश दिया। सभी उपस्थित बालिकाओं ने सामूहिक रूप से "हम बनेंगी भारत की तेजस्विनी", "समर्थ बेटी, समर्थ भारत" जैसे स्लोगनों के साथ देश सेवा व आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री श्री राजकुमार जी, नरेंद्र जोशी जी, नरेंद्र शर्मा जी, आचार्य रामतीर्थ जी, मीनू वर्मा, मीनाक्षी, विद्यालय स्टाफ एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह आयोजन बालिकाओं में कानूनी जागरूकता, आत्मबल, और सामाजिक सुरक्षा के प्रति चेतना जाग्रत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें