Jamshedpur News: जामशेदपुर के सांसद श्री विद्युत वरण महतो अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई

 


ग्राम  समाचार संवाददाता, जामशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद श्री Bidyut Baran Mahato जी ने की. बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई तथा उनके प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक के दौरान मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण समस्याएं उठाईं. पहला, कंपनियों से निकलने वाला रसायन युक्त जल स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषित कर रहा है. इसलिए नदी में गिरने से पहले उस जल को शोधित करने हेतु फिल्टर प्लांट लगाने की मांग रखी. दूसरा, बाराद्वारी स्थित श्रेष्ठम से जानकी भवन तक अस्थायी डिवाइडर बैरिकेड को टाटा स्टील से समन्वय कर स्थायी रूप देने का सुझाव दिया। तीसरा, JNAC कार्यालय कालीमाटी रोड से बर्मामाइंस होते हुए टाटानगर स्टेशन के न्यू इंट्री गेट तक सड़क मरम्मत व अन्य स्थानीय समस्याओं पर ध्यान दिलाया और इनके शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई. 


 श्री कालीदास मुर्मू जामशेदपुर ।

Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें