रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने वीरवार को थाना बावल का दौरा किया और थाना क्षेत्रों के अंतर्गत गांव के मौजिज व्यक्तियों एवं सरपंचों के रूबरू हुए। इस अवसर पर डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण, बावल थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका समय पर समाधान करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। एसपी ने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सभी पेट्रोल पम्प संचालक व भट्टा मालिकों की समस्या तथा सुझाव सुनकर, आज–कल के हालातों को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के नजरिए से आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा कहा कि लोगों की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए समाधान किया जाए। साथ-साथ लोगों से तालमेल रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से उनकी समस्याएं सुने और समय रहते उनका समाधान करें। पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है।
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस प्रयासों की जानकारी दी और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, नशा बेचने वालों की असली जगह जेल में है, इसलिए नशा बेचने वालों की सूचना निःसंकोच होकर पुलिस को दें। महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि जिले के हॉटस्पॉट पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा का अहसास हो।
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने ग्रामीणों से सोशल मीडिया पर सतर्क रहने और किसी भी साइबर ठगी की शिकायत तुरंत 1930 हेल्पलाइन या साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराने का आह्वान किया। उन्होंने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने और गति सीमा का पालन करने की सलाह दी है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना और मोबाइल फोन का उपयोग करना खतरनाक है और सभी को इन आदतों से बचना चाहिए।
कार्यक्रम के बाद एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सभी पम्प संचालक व भट्टा मालिको के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना व अनाधिकृत रूप से रहने वाले बंगला देशी श्रमिकों की सूचना पुलिस को देना था। बैठक में एसपी ने पेट्रोल पंप मालिकों को सुरक्षा उपाय जैसे सीसीटीवी कैमरे, सायरन, और अग्निशमन यंत्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेट्रोल पंपों पर चोरी और डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी जोर दिया। रेवाड़ी पुलिस भले और शरीफ लोगों के साथ हमेशा तत्पर है साथ ही अपराधियों के लिए रेवाड़ी जिले में कोई स्थान नहीं है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें