जीवन में दिव्यांगता से घबराकर पीछे हटने की अपेक्षा धैर्य के साथ समाज की मुख्यधारा में जुड़ते हुए उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को साकार करने में दिव्यांगजन आगे रहें। जिला रेडक्रॉस सोसायटी उनके हर कदम पर सहयोग बनते हुए उनका साथ देगी। यह आह्वान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं डीसी अभिषेक मीणा ने किया। डीसी मीणा शुक्रवार को शहर के हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में पावर फाइनेंस लिमिटेड द्वारा सीएसआर योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। डीसी ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक दुर्गेश रांगेरा, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी महेश गुप्ता, एलिम्को सामाजिक न्याय मंत्रालय के वरिष्ठ प्रबंधक विकास शर्मा के साथ मिलकर लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि सीएसआर गतिविधियों के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्को भारत सरकार द्वारा चिह्नित 100 लाभार्थियों को आज लगभग 58 लाख की लागत से नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि जिला में किसी भी रूप से किसी व्यक्ति में दिव्यांगता है तो जिला रेडक्रॉस सोसायटी आपको हर संभव मदद करने के लिए सजग है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग है, इसलिए उन्हें भी अपने जीवन को पूरे आत्म सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। दिव्यांगजनों के प्रति प्रशासन संवेदनशील है और यह संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर उनका हर संभव सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश के लिए पैरा ओलंपिक में मेडल व क्रिकेट सहित सभी खेलों में अच्छी उपलब्धियां हमारे दिव्यांग खिलाड़ी हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि समाज में अगर कोई दिव्यांग है तो उसकी मदद करना सिर्फ उनके माता-पिता का दायित्व नहीं है बल्कि मानवीय आधार पर पूरे समाज को उनका सहयोगी बन साथ देना है।
दिव्यांगजन दया नहीं बल्कि सेवा भावना के हकदार हैं। दिव्यांगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें सेवाभाव से प्रोत्साहित करने, सुविधाएं और अवसर उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है। आज दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से उनका जीवन सरल एवं जीवन शैली में सुधार होगा।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें