ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनवारा ग्राम निवासी बीरबल भगत के द्वारा तकिया से मुंह दबाकर 30 वर्षीय पत्नी रूपा देवी की हत्या कर गला में फंदा डालकर पंखा से लटका देने का मामला प्रकाश में आया है। बीरबल भगत की शादी बिहार के पंजवारा ग्राम निवासी विनोद भगत की पुत्री से 13 वर्ष पूर्व हुई थी। बीरबल की पत्नी रोजाना मोबाइल पर किसी से बातें करते रहती थी। बीरबल के द्वारा पूछे जाने पर नानुकुर के बाद बात बढ़कर लड़ाई झगड़ा तक पहुंच जाती थी।
बीरबल को शक था कि वह अपने प्रेमी से बात करती थी। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर बीरबल ने आखिरकार यह कदम उठा ली। घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद और हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। मृतका के पिता के बयान पर बीरबल भगत पर पत्नी की हत्या मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। मृतिका अपने पीछे अपने तीन बच्चे क्रमशः 10 वर्षीय माही कुमारी, 8 वर्षीय पूजा कुमारी और 3 वर्षीय कृष्ण कुमार को छोड़ गई।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें