ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पड़ोसी राज्य बिहार के बांका जिला मुख्यालय स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की मेजबानी में 26 एवं 27 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय सीआईएससीई रीजनल कैरम चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए गोड्डा से आठ अनुभवी टेक्निकल ऑफिशियल्स को आमंत्रित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए गोड्डा जिला कैरम संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा ने बताया कि चीफ रेफरी के लिए जहां इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा को आमंत्रित किया गया है वहीं असिस्टेंट चीफ के लिए नेशनल अंपायर मनीष कुमार सिंह जबकि बोर्ड अंपायर के लिए प्रसिद्ध वरीय महिला खिलाड़ी काव्य श्री एवं फ़़रजेन जहूर, वेटरेन प्लेयर विपिन चंद्र दुबे, शिवेंद्र झा, अजय कुमार पंडित एवं समरजीत सिंह टेक्निकल टीम में शामिल हैं। प्रतियोगिता में पटना, जमशेदपुर, रांची, धनबाद, देवघर एवं भागलपुर कुल छः जोन की अंडर 14, 17 एवं 19 बालक - बालिका टीम शामिल हैं।
Godda News: सी.आई.एस.सी.ई. रीजनल कैरम चैंपियनशिप में गोड्डा के आठ ऑफिशियल
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पड़ोसी राज्य बिहार के बांका जिला मुख्यालय स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की मेजबानी में 26 एवं 27 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय सीआईएससीई रीजनल कैरम चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए गोड्डा से आठ अनुभवी टेक्निकल ऑफिशियल्स को आमंत्रित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए गोड्डा जिला कैरम संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा ने बताया कि चीफ रेफरी के लिए जहां इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा को आमंत्रित किया गया है वहीं असिस्टेंट चीफ के लिए नेशनल अंपायर मनीष कुमार सिंह जबकि बोर्ड अंपायर के लिए प्रसिद्ध वरीय महिला खिलाड़ी काव्य श्री एवं फ़़रजेन जहूर, वेटरेन प्लेयर विपिन चंद्र दुबे, शिवेंद्र झा, अजय कुमार पंडित एवं समरजीत सिंह टेक्निकल टीम में शामिल हैं। प्रतियोगिता में पटना, जमशेदपुर, रांची, धनबाद, देवघर एवं भागलपुर कुल छः जोन की अंडर 14, 17 एवं 19 बालक - बालिका टीम शामिल हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें