ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गत वर्ष स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए कबड्डी एन.आई.एस. कोर्स हेतु झारखंड से चयनित गोड्डा के राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी प्रियव्रत परमेश ने साई सेंटर बैंगलोर से द्रोणाचार्य अवॉर्डी प्रशिक्षक भास्करन ई के निदेशन एवं नेतृत्व में कोर्स पूरा कर विधिवत एनआईएस कोच की पात्रता हासिल कर ली है। श्री परमेश गोड्डा के पहले एनआईएस कबड्डी कोच हैं। इस उपलब्धि का श्रेय इन्होंने कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव विपिन कुमार सिंह एवं इंटरनेशनल कबड्डी रेफरी तेज नारायण प्रसाद माधव को दी है। इसके साथ ही श्री परमेश ने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जयपुर में आयोजित नेशनल रेफरी की परीक्षा पास कर कबड्डी के नेशनल रेफरी पैनल में भी अपना नाम दर्ज कर लिया है। प्रियव्रत परमेश की इस दोहरी सफलता को गोड्डा खेल जगत की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष श्री मिश्रा एवं महासचिव श्री सिंह सहित कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार सोनू के अलावा जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ अध्यक्ष अमित राय, स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा, आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव आशुतोष झा, जिला दिव्यांग क्रिकेट संघ सचिव शिवेंद्र झा एवं जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ की सचिव ऋतु रानी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Godda News: प्रियव्रत परमेश बने गोड्डा के प्रथम एन.आई.एस. कोच एवं नेशनल रेफरी
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गत वर्ष स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए कबड्डी एन.आई.एस. कोर्स हेतु झारखंड से चयनित गोड्डा के राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी प्रियव्रत परमेश ने साई सेंटर बैंगलोर से द्रोणाचार्य अवॉर्डी प्रशिक्षक भास्करन ई के निदेशन एवं नेतृत्व में कोर्स पूरा कर विधिवत एनआईएस कोच की पात्रता हासिल कर ली है। श्री परमेश गोड्डा के पहले एनआईएस कबड्डी कोच हैं। इस उपलब्धि का श्रेय इन्होंने कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव विपिन कुमार सिंह एवं इंटरनेशनल कबड्डी रेफरी तेज नारायण प्रसाद माधव को दी है। इसके साथ ही श्री परमेश ने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जयपुर में आयोजित नेशनल रेफरी की परीक्षा पास कर कबड्डी के नेशनल रेफरी पैनल में भी अपना नाम दर्ज कर लिया है। प्रियव्रत परमेश की इस दोहरी सफलता को गोड्डा खेल जगत की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष श्री मिश्रा एवं महासचिव श्री सिंह सहित कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार सोनू के अलावा जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ अध्यक्ष अमित राय, स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा, आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव आशुतोष झा, जिला दिव्यांग क्रिकेट संघ सचिव शिवेंद्र झा एवं जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ की सचिव ऋतु रानी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें