रेवाड़ी के अग्रवाल भवन में अग्रवाल समाज की महिला विंग ने प्रेम, भक्ति और हरियाली का त्यौहार हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। अग्रवाल महिला विंग द्वारा यह पावन त्यौहार शुक्रवार को शाम तीन बजे अग्रवाल भवन में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति अरुण गुप्ता, अनीता सिंगला, डॉ अनुभूति, सीमा, मुकेश भट्टे वाले बिमला अग्रवाल व कंचन गोयल ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत रेणु गुप्ता, संगीता गुप्ता वह मुख्य अतिथियों महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।
अग्रवाल भवन में विंग की प्रधान मोना गोयल ने बताया की हरितालिका तीज का त्यौहार भगवान शिव वह माता पार्वती को समर्पित है। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा राजस्थानी नृत्य कर शिव पार्वती नाट्य प्रस्तुति के द्वारा समां बांधा गया। इसके अलावा एंकर प्रियंका ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए खेल व अन्य गतिविधियों से सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम में विविध स्टॉलों का आयोजन किया गया जहां पर महिलाओं ने जम कर खरीदारी की ।सभी महिलाओं ने तीज के गानों का आनंद लिया और जी भरकर नृत्य किया। अग्रवाल महिला विंग की तरफ से सभी महिलाओं के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई।
विंग के सदस्यों ने डॉक्टर सीमा मित्तल, डॉक्टर प्रज्ञा, डॉ॰ गुंजन गोयल, डॉ आंचल, डॉक्टर डॉक्टर प्रभा अग्रवाल व डॉक्टर दिव्या का दुपट्टे व माला से स्वागत किया। विंग की प्रधान मोना गोयल ने अपनी पूरी टीम उपप्रधान कल्पना अग्रवाल, मैनेजर प्रभा अग्रवाल, सचिव अल्का गुप्ता, सह सचिव शेफाली गोयल और मंजू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि मित्तल व आंचल गर्ग व अन्य सदस्य ललिता मित्तल, उषा रानी, रेखा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, आभा रूंगटा, नीतू अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अंजना, आशा, यशोदा बंसल, पूनम, यशिका मित्तल, राज रानी, पल्लवी अग्रवाल का आभार प्रकट किया और समाज की महिलाओं में मेलजोल बढ़ाने की दिशा में इस कार्यक्रम को एक मजबूत आधार बताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें