रेवाड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के बारा हजारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुपरवाइजर सुषमा देवी ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने लड़कियों को शिक्षित करने और लड़कों की तरह समान अधिकार देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप है ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है। आंगनवाड़ी सेंटर की वर्कर बिंदु शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाने के लिए सभी से आगे आने की अपील की। इस मौके पर विभाग की सुपरवाइजर सुषमा देवी, वर्कर बिंदु शर्मा व विमला देवी सहित अनेक महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रही।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें