रेवाड़ी के ग्राम शहबाजपुर खालसा में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से तीज महोत्सव के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि बेटियों से ही हर त्यौहार की रौनक है। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को प्रसव पूर्व लिंग जांच या कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि ये किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं बल्कि हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि हमें बेटा बेटी में कोई फ़र्क नहीं करना चाहिए उन्हें समान शिक्षा प्यार व पोषण देना चाहिए। कन्या भ्रूण हत्या करने या करवाने वालों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।
योजना एच जिसमें पहली बार मां बनने पर 5000 रुपये की सहायता राशि 2 किस्त या दूसरी डिलीवरी में लड़की होने पर 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। इसका उदेश्य गर्भवति महिला के पोषण स्वास्थ्य या प्रसाद पूर्व देखभाल में सहायता प्रदान करना और इसके लिए समय पर गर्भवती महिला को अपना स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण करवाना जरूरी है। उपस्थित महिलाओ ने मेहंदी लगाकर पारंपरिक लोक गीतो पर नृत्य करके या झूला झूलकर कार्यक्रम का उत्साह पूर्व आनंद लिया। इस मोके पर बड़ी सांख्य में ग्रामीण महिलाए तथा बालिकाएं उपस्थित रही।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें