भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम संगवाडी गाँव में नवनियुक्त जिला मंत्री वीर सिंह छाबड़ी के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली और जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल, जिला IT प्रमुख नवीन शर्मा, जिला कार्यालय प्रमुख सतपाल धूपिया, व मीरपुर मंडल अध्यक्ष नवीन, राजेश, सुरेन्द्र सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष और सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
डॉ. पोपली ने अपने संबोधन में कहा,"छाबड़ी का यह नया दायित्व पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। उनके अनुभव और समर्पण से हमें नई ऊर्जा मिलेगी।" हिमांशु पालीवाल ने कहा, "संगठन को सशक्त बनाने में छाबड़ी के योगदान पर पूरा विश्वास है।"
नवनियुक्त जिला मंत्री छाबड़ी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "यह पद मेरे लिए सेवा का अवसर है। मैं पार्टी और जनता के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा।" कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से छाबड़ी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर गाँव के प्रमुख नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें