ग्राम समाचार, भागलपुर। झारखंड सरकार के उद्योग, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव कहलगांव एनटीपीसी स्थित मानेसर पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बिहार की मौजूदा सरकार पर हमला बोला और आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव की भविष्यवाणी की। मंत्री श्री यादव ने कहा कि राजद ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। आज बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूरी तरह उब चुकी है। राज्य में हर दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं। राजधानी पटना में भी अब लोग सुरक्षित नहीं हैं। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता एनडीए गठबंधन को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ही ऐसे नेता हैं जिन्होंने गरीब, मजदूर और वंचितों को बोलने और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की ताकत दी। पहले गरीबों पर अत्याचार होता था, लेकिन लालू यादव ने उन्हें आवाज दी। उन्होंने कहा कि कहलगांव क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब है। वर्तमान सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जब सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा।
अब बिहार के युवाओं को दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। बैठक के बाद मंत्री संजय प्रसाद यादव कहलगांव स्थित उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर पहुंचे और वहां आयोजित भव्य महाआरती में भाग लिया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से देश में शांति, समृद्धि और जनकल्याण की प्रार्थना की। गंगा आरती के दौरान पूरे क्षेत्र में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे और भक्तिमय वातावरण बना रहा। इस अवसर पर तारापुर विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी अरूण साह, पीरपैंती के पूर्व राजद विधायक रामविलास पासवान, पवन कुमार भारती, रजनीश भारती सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें