ग्राम समाचार न्यूज हिसार//रेवाड़ी :: हरियाणा प्रदेश में स्थित निजी विद्यालयों से जुड़ी विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक एवं संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन हिसार में किया गया।
गत दिवस जिला हिसार के गांव बास स्थित करतार सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जगबीर सिंह पानू की निर्मम हत्या की घोर निंदा की गई और 16 जुलाई को प्रदेश के सभी निजी विद्यालय जगबीर सिंह पानू को श्रद्धांजलि स्वरुप बंद रहेंगे एकमत होने के साथ यह निर्णय लिया गया। सभी संगठनों की तरफ से सरकार से मांग की गई की इस तरह की घटनाएं जहां प्रदेश में शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्यों के लिए एक गंभीर चुनौती है वहीं इससे शिक्षक समाज और स्कूलों में असुरक्षा का एक माहौल सा पैदा हो गया है ।सरकार को चाहिए कि तुरंत एक सेफ्टी बिल पारित करे और शिक्षक एवं शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करे ।इससे जहां शिक्षण माहौल में एक ऐसे असुरक्षा जैसा वातावरण नजर आने लगा है इससे प्रदेश की शिक्षा पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, पूर्व जिला प्रधान सुमेर सिंह यादव, गुड़ियानी से सुरेंद्र शिवाच, कोसली से अजय यादव व अन्य प्रतिनिधियों ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और समाज के प्रबुद्ध जनों से इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना हो इसके लिए प्रयास करने की अपील की।
हरियाणा प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष रामपाल यादव और संरक्षक जवाहरलाल की अगुवाई में जिला रेवाड़ी का एक प्रतिनिधि मंडल कल रविवार को दिवंगत प्राचार्य जगबीर के परिवार को सांत्वना देने उनके निवास स्थान हिसार के पुट्ठी सामण गांव पहुंचा और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया । आज संयुक्त प्रेस वार्ता में बोलते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षण संस्थानों और शिक्षकों को एक भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण प्रदान करे । ताकि शिक्षक और संस्थान दोनों शिक्षा के कार्य को ईमानदारी और समर्पित भाव से कर सके । इस तरह की घटनाएं समाज और प्रदेश के शिक्षण संस्थानों के लिए जहां एक चुनौती है वहीं प्रदेश के शिक्षण माहौल को खत्म करने का काम करेंगे।
रामपाल यादव ने सरकार से मांग की स्कूलों के लिए एक सेफ्टी कानून बनाए और उन्होंने इस कृत्य को एक जघन्य अपराध करार दिया और इस तरह के अपराध करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने का सरकार से निवेदन किया ।उन्होंने कहा कि दिवंगत प्राचार्य जगबीर को श्रद्धांजलि स्वरुप दिनांक 16 जुलाई को प्रदेश के सभी निजी विद्यालय बंद रहेंगे और किसी भी विद्यालय में कोई शिक्षण कार्य नहीं किया जाएगा ।उन्होंने आह्वान किया कि शिक्षक समाज पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्य पालन के साथ अपने दायित्व को निभाता रहेगा। संगठन के संरक्षक एवं पूर्व प्रधान जवाहरलाल ने कहा कि इस तरह के अपराध उन्नतशील समाज के लिए एक बड़ा खतरा है और इसके लिए जरूरी है कि शिक्षक और समाज के प्रबुद्धजन मिलकर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसका एक ईमानदार प्रयास करें अन्यथा न केवल हरियाणा प्रांत में अपितु पूर्ण देश में शिक्षा पर इसका बड़ा ही विपरीत और प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और शिक्षक समाज अपने दायित्व को शायद ही निष्ठा पूर्वक पूरा कर पाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें