रेवाड़ी के रामगढ़ भगवानपुर में अस्पताल समिति की ओर से धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं की ओर से नेताओं पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ डहीना ब्लॉक समिति के पंच सरपंच ब्लॉक समिति मेंबर एकजुट हुए। डहीना ब्लॉक में बैठक कर रोष प्रदर्शन किया तथा लामबद्ध होकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया।
रेवाड़ी के गांव रामगढ़ भगवानपुर में दो सौ बैड के अस्पताल की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। समिति की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन महापंचायत में वक्ताओं द्वारा स्थानीय नेताओं के खिलाफ की गई गलत बयानबाजी उनके गले की फांस बन गई है। इसी कड़ी में बुधवार को डहीना ब्लॉक समिति चेयरमैन करणपाल और धवाना गांव के सरपंच बाबूलाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें अस्पताल संघर्ष समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने पर दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही गई है। अस्पताल संघर्ष समिति को चेतावनी देते हुए सभी ने एक सुर में कहा, "नारी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।"
ब्लॉक समिति डहीना चेयरमैन करणपाल, जाटूसाना ब्लॉक समिति चेयरमैन सरोज प्रवीण कुमार, बीजेपी बेरली मंडल अध्यक्ष सविता तथा ओलांत से पिंकी पत्नी संजय सरपंच और धवाना गांव के सरपंच बाबूलाल सहित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के सरपंच प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अस्पताल संघर्ष समिति की ओर से अभद्र टिप्पणी करने पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि समिति बीते दिनों जो कुछ हुआ उसने पूरे अहिरवाल समाज की आत्मा को झकझोर दिया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव जो समाज के सम्मान, संघर्ष और पहचान के प्रतीक हैं, हमारी आन बान शान है उनके साथ हुआ अपमानजनक व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल दो जनप्रतिनिधियों की नहीं बल्कि पूरे अहिरवाल स्वाभिमान की है। अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर यह दिखा दें कि हमारे आत्मसम्मान के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता।” “हमारा मौन भी ताकत है और एकता हमारी पहचान। अब वक्त है, साहस के साथ खड़े होने का।” अस्पताल संघर्ष समिति ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए हमारे नेताओं का अपमान किया है जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दो दिन में उनकी ओर से माफी नहीं मांगी गई तो उनकी ओर से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें