Godda News: पी एम श्री उच्च विद्यालय केरो बाजार और गर्ल्स हाई स्कूल पथरगामा बने प्रथम लिटिल चैंप्स के विजेता ।
गोड्डा: गोड्डा कॉलेज मैदान में संपन्न हुआ प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता।बालक वर्ग में पीएम श्री उच्च विद्यालय केरो बाजार बोआरिजोर चैंपियन रहा यू पी जी प्लस टू उच्च विद्यालय सुंदरपहाड़ी बालक उपविजेता तृतीय स्थान नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय पोड़ैयाहाट रहा।बालिका वर्ग में गर्ल्स हाई स्कूल पथरगामा की टीम रही चैंपियन जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरामारनी सुंदरपहाड़ी की टीम उपविजेता रही तृतीय स्थान मध्य विद्यालय बालक पोड़ैयाहाट की टीम रही।दोनों वर्ग की चैंपियन टीमें रांची में आयोजित होने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा दिया गया।मैच में रेफरी की भूमिका में बाबूधन हांसदा,दिलीप हांसदा,दिनेश सोरेन और सुजीत सोरेन ने निभाई।जिला शिक्षा अधीक्षक ने सुब्रतो कप और लिटल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समस्त शारीरिक शिक्षा शिक्षकों समेत झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय के कर्मियों को बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें