एचटेट परीक्षा के दौरान रेवाडी पुलिस की ईआरवी नम्बर 586 ने "सेवा, सुरक्षा, सहयोग" की भावना को सार्थक करते हुए परीक्षाथी रेणुका निवासी बहादुरगढ़ की डायल 112 पर कॉल आने उपरांत मदद की। परीक्षार्थी रेणुका आज सुबह 5 बजे बहादुरगढ़ से रेवाडी परीक्षा देने के लिए चली थी। मौसम खराब होने के कारण धारूहेड़ा बस स्टेंड पर पहुँच कर, परीक्षा में लेट होने से परेशान थी।
#रेवाडी_पुलिस की ईआरवी नम्बर 586 ने रेणुका को समय पर उसके परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाडी पहुँचाकर सराहनीय कार्य किया। रेणुका ने मानवीय आधार पर किये गए सहयोग पर रेवाड़ी पुलिस का आभार जताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें