Godda News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा आज/रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 31 जुलाई को अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के लिए रांची पहुंच रही हैं। उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तहत राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। 31 जुलाई और 1 अगस्त को ट्रैफिक नियमों में विशेष परिवर्तन लागू रहेंगे। इस दौरान शहर के 76 स्थानों पर बाइलेन बंद रहेंगे, और कुछ निर्धारित रूटों पर ऑटो व टोटो का परिचालन अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रहेगा। निजी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।

31 जुलाई ट्रैफिक व्यवस्था-

 शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक: कांके, रातु, काठीटांड़़, दलदली और कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, और बूटी मोड़ से होकर रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। बाहर से आने वाले वाहन: कांके रिंग रोड, बोड़ैया रोड, बूटी मोड़, और कांटाटोली फ्लाइओवर के माध्यम से शहर में प्रवेश कर सकेंगे। इन मार्गों से बचें: एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाइपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, और राजभवन मोड़ पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक: अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक के बीच ऑटो और टोटो का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

1 अगस्त: ट्रैफिक व्यवस्था-

 सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक: बाहरी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, और बूटी मोड़ से रिंग रोड के रास्ते चलेंगे। बाहर से आने वाले वाहन: कांके रिंग रोड, बोड़ैया रोड, बूटी मोड़ और कांटाटोली फ्लाइओवर के रास्ते ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे। इन मार्गों से बचें: एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, और राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक: हॉटलिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक ऑटो और टोटो का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अपील है कि वे संशोधित ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। प्रशासन ने सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें