रेवाड़ी के विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गंगा सहाय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रेवाड़ी के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण (आई चेकअप) एवं दंत परीक्षण (डेंटल चेकअप) किए गए।
इस अवसर पर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. कविता गुप्ता एवं दंत चिकित्सक डॉ. पूनम यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। दोनों चिकित्सक ने छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित जांच के महत्व की जानकारी दी। 'तेजस्विनी भव:' कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को विशेष स्वास्थ्य सुझाव भी दिए गए। कार्यक्रम में सेवा भारती प्रमुख नरेंद्र शर्मा ने भी शिरकत की और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
शिविर में कुल 412 बच्चों की ओपीडी की गई। गंगा सहाय हॉस्पिटल की ओर से यह घोषणा की गई कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत फ्री ओपीडी, भोजन एवं आवास सुविधा दी जाएगी। इस बाबत डॉ. कविता गुप्ता ने आश्वासन भी दिया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रुति शर्मा ने गंगा सहाय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की पूरी टीम एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा ऐसे सहयोगात्मक प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें