रेवाड़ी में भगवान महावीर विद्यापीठ के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव चिन्ह आबंटित किए गए। चुनाव में मोहित जैन एवं प्रदीप जैन गुट के बीच सीधा मुकाबला है। मोहित गुट को घडी तथा प्रदीप गुट को उगता सूरज चुनाव चिन्ह मिला। 24 अगस्त को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना कराकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक जैन तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नितिन जैन ने बताया कि सोमवार को अंतिम सूची जारी करने के बाद चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए। दोनों गुटों ने अपनी-अपनी सूची निर्वाचन अधिकारी को सौंपी। मोहित जैन गुट को घडी तथा प्रदीप जैन गुट को उगता सूरज चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। चुनाव में पाँच पदाधिकारियों एवं चार सदस्यों के बीच सीधा मुकाबला होगा।
प्रधान पद के लिए मोहित व प्रदीप, उप प्रधान पद के लिए सीमा व विनोद, सचिव पद के लिए अमित व अरूण , सहसचिव/प्रबंधक पद के लिए अंकित व प्रवीण तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए नितिन व सचिन के बीच मुकाबला है। जबकि सदस्य के लिए नामांकन जमा कराने वाले प्रत्याशियों में से चार को चुना जाएगा। इनमें प्रदीप गुट से अनुज, भारत, नितिन व प्रद्युमन तथा मोहित गुट से निपुण, पंकज, रविंद्र व विजय शामिल हैं।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें