Bhagalpur news:मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में सड़क पर उतरे महागठबंधन के कार्यकर्ता, बंद का रहा मिला जुला असर


ग्राम समाचार, भागलपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का बुधवार को भागलपुर में मिला जुला असर देखने को मिला। सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मतदाता सूची की प्रक्रिया को अव्यवस्थित और पक्षपातपूर्ण बताया। बंद के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात ठप हो गया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल, कॉलेज और बाजारों पर भी बंद का असर देखने को मिला। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा था। इस दौरान बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर शांतिपूर्ण ढंग से पूर्णतया बंद रहा। बंद को शहर के व्यवसायियों का भी काफी समर्थन रहा। बंद के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित किया गया। आकस्मिक सेवा बहाल रही। स्कूल कॉलेज बंद रहा। बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी। भागलपुर जिला बंद एवं चक्का जाम रहा। स्टेशन चौक, वैरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर, तिलकामांझी, कोतवाली, ततारपुर, परबत्ती, नाथनगर, चंपानगर आदि जगहों पर घूम घूम कर बंद कराया गया। 

चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से गरीब एवं अल्पसंख्यक के मताधिकार छीनने की साजिश चल रही है। चुनाव आयोग बिहार में भाजपा एवं जदयू के इशारे पर इस तरह का कार्य कर रही है। जब बिहार में मतदाता सूची का कार्य पहले ही पूरा हो गया है तब इस तरह का निर्णय लेना चुनाव आयोग का दुर्भाग्यपूर्ण है। बंद के दौरान नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, मोहम्मद शाहबुद्दीन, डिप्टी मेयर डॉ सलाउद्दीन अहसन, डॉक्टर तिरुपति नाथ, गौतम बनर्जी, विश्वजीत कुशवाहा, अमर कुमार साह, राबिया खातून, मोहम्मद उस्मान, राजीव दास, योगेश यादव, मोहम्मद सिकंदर आजम, डॉक्टर नैनिक, शहादत अंसारी, उमर ताज, मोहम्मद बबलू सिद्दिक, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद मुजविल, धनेश्वर मंडल, अरविंद यादव आदि सैकड़ों लोग बंद के दौरान शामिल थे। उधर स्टेशन चौक पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उधर गोराडीह प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद आलम उर्फ भोलू के नेतृत्व में रोड को जाम किया गया।‌ इस दौरान कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप महतो और राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पंचायत अध्यक्ष, बद्री यादव, विकास यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर सुल्तानगंज में महागठबंधन के सैकड़ों नेताओं ने एकजुट होकर बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के सुलतानगंज प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष विवेकानंद यादव ने किया। माहागठबंधन के नेता प्रखंड मुख्यालय के समीप जमा हुए। नेताओं ने भागलपुर सुलतानगंज मुख मार्ग को जाम कर दिया। सभी कार्यकर्ता और नेता सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम करने के दौरान काफी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। इस दौरान आवाजाही पूरी तरह से ठप रही‌। उधर नवगछिया में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन परिसर नवगछिया से सब्जी पट्टी, वैशाली चौक, मुख्य बाजार, महराज चौक, मक्खातकिया चौक होते हुए पुनः गौशाला रोड, हड़िया पट्टी आदि जगहों पर घूमते हुए शांतिपूर्ण तरीके से बाजार को बंद कराया। तत्पश्चात एन एच 31 पर चक्का जाम कर दिया। अंत में स्टेशन परिसर चौक नवगछिया पहुंचकर कार्यक्रम समाप्त किया गया। झंडे – बैनर से लैस इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान, केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और मताधिकार बचाने – लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया। प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह पूर्व गोपालपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार मंडल, जिला प्रवक्ता कपिल देव मंडल, भाकपा-माले के प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय, प्रखंड कमिटी सदस्य, रवि मिश्र, गुरुदेव सिंह, वीआईपी के प्रो० विभांशु मंडल, जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पिंकी देवी, सीपीआई के अंचल सचिव शिव चंदर सिंह, प्रकाश मंडल, निरंजन साह सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें