भारत विकास परिषद रेवाड़ी के संरक्षक एवं प्रबुद्ध समाजसेवी श्री रमेश सचदेवा की प्रेरणा से उनके भाई श्री विनीश सचदेवा द्वारा पीएमश्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी में लगाया जिसका उदघाटन जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष सॉभरिया, स्कूल प्रिंसिपल श्री धर्मवीर यादव, श्री रमेश सचदेवा, श्री विनीश सचदेवा ने अन्य गणमान्य लोग एवं स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में किया। श्री रमेश सचदेवा के बताया कि यह भारत विकास परिषद रेवाड़ी का 25वा एवं सचदेवा परिवार द्वारा 12वा वाटरकूलर है जो विभिन्न विभिन्न जरूरत वाली जगहों पर लगाए गए है और उनकी देखभाल भी परिषद कर रही है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सुभाष सॉभरिया ने भारत विकास परिषद एवं सचदेवा परिवार की इस नेक कार्य करने हेतु सराहना करते हुए कहा कि समाज एवं संस्थाएं इस तरह के नेक कार्य करते रहने से समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद हो इसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके पर श्री विजय सिंह, श्री मनोज, श्रीमती संयोगिता, श्रीमती सुमन यादव, श्री दलीप शास्त्री, सीए निधि गौतम, श्री मुकेश सैनी, दयाराम मास्टरजी, श्री रामकिशोर सैनी, श्रीमती इंदु, श्रीमती पूनम,श्री लक्ष्मीनारायण, श्री तेजभान एवं गणमान्य लोग व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें