रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट स्थित अभिराज सांस्कृतिक संस्था द्वारा शहर के महाराणा प्रताप चौक सर्कल परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिमा व परिसर की सफाई की गई। इस पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया ने कहा कि इस प्रकार के सफाई अभियान समय-समय पर चलते रहने चाहिए। सामाजिक संस्थाओं को आगे बढ़कर ऐतिहासिक स्थलों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे इस प्रकार के स्थलों की देखरेख हो सके।
संस्था के निदेशक अभिषेक सैनी ने कहा है कि सुबह से ही महाराणा प्रताप चौक पर टीम के सभी सदस्य एकत्रित हुए। सभी ने करीब 2 घंटे तक मूर्ति के चारों तरफ का कूड़ा-कचरा व झाड़ियां की कटाई कर स्थल को साफ सुथरा किया। संस्था के सभी सदस्यों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह इस प्रकार के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले।और ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण में सहयोग करें। इस अभियान में राव नरेश चौहान, राव गजराज सिंह चौहान, आर. के शर्मा, राजेश भगत, शालू सैनी, दिव्या, प्रिया, पायल, खुशी, दुर्विक आदि मौजूद रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें