Rewari News :: भारत विकास परिषद की ओर से श्रीराम पैलेस में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

भारत विकास परिषद के रेवाड़ी शाखा का हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम कल रविवार को श्री राम पैलेस, झज्जर रोड रेवाड़ी पर धुमधाम से मनाया गया।



हरियाली तीज महोत्सव के मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज मेहरा जिला पार्षद और कार्यक्रम अध्यक्ष भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव श्री महेंद्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि मुकेश सैनी प्रांतीय संयोजक पर्यावरण थे।



कार्यक्रम कि शुरुआत परिषद् परिवार कि बुजुर्ग माताओं व अतिथियों द्वारा मां भारती के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने व राष्ट्र गीत गायन से हुई। कार्यक्रम में परिषद् परिवार के बच्चों व महिलाओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और शमां बांध दिया। सभी महिलाओं ने झुलों का आनंद लिया। तथा सभी बच्चों को मोमेंटो दिये गए।



मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज मैहरा व क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव महेंद्र शर्मा ने हरियाली तीज महोत्सव मनाने के लिए व रेवाड़ी शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा व संस्कार के कार्यों के लिए प्रशंसा कि। और परिषद् परिवार कि बुजुर्ग माताओं का सम्मान करना एक अच्छा संस्कार कार्यक्रम बताया। हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के जिला समन्वयक डाक्टर प्यारे लाल, डाक्टर राहुल सिंगला व डाक्टर बसंत गुप्ता का परम सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष दिनेश सैनी ने सभी अतिथियों कि स्वागत व धन्यवाद किया।



हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में परिषद् परिवार से सचिव राम किशोर सैनी, डाक्टर अनिल सैनी, हुक्म चन्द प्रजापत , कोषाध्यक्ष प्रेम मैंहदीरता, योगेश शर्मा, नितिन गोयल, संजीव यादव, कृष्ण जांगिड़, सुभाष शर्मा, मोहित सचदेवा, मदन लाल सैनी, अनिल सैनी, सरदार काश्मीर सिंह व महिला सहभागिता श्रीमती ज्योति शर्मा सहित लगभग 80 सदस्य उपस्थित थे। अंत में सभी ने स्वादिष्ट व लजीज भोजन का आनंद लिया तथा मंच संचालन श्रीमती प्रभा सैनी व श्रीमती पुनम सैनी ने किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें