Rewari News :: डीसी ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की एक सप्ताह में सफाई के दिए आदेश वहीं एडीसी ने पीपीपी की शिकायतों का मौके पर निपटारा किया

रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि रेवाड़ी शहर में बरसात के आगमन को देखते हुए सीवरेज लाइनों तथा ड्रेनेज सिस्टम की सफाई का कार्य अगले एक सप्ताह में पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के निवासी नालियों में प्लास्टिक, पॉलीथिन, कांच की बोतलें आदि ठोस कचरा न डालें। इसी प्रकार डेरियों को सीवरेज लाइनों से ना जोड़ा जाए। पशुपालक अपनी गाय-भैंस के गोबर का इस्तेमाल खाद बनाने में करें, ना कि उसे नालियों सीवर में बहा दें।



डीसी अभिषेक मीणा गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जन शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने रेवाड़ी में रेजांगला पार्क में बनाए जा रहे म्यूजियम को कार्य शीघ्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए। शिविर में बोडिया कमालपुर में पेयजल समस्या पर पेयजल लाइन को रिपेयर कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। माढिय़ा खुर्द गांव में रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत पर डीसी ने अवैध कब्जा हटवाकर सडक़ निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में  रेवाड़ी के ड्रैनेज सिस्टम की सफाई करवाने के निर्देश दिए। 



वृद्घावस्था पेंशन बनवाने, गांवों में पंचायती जमीन से नाजायज कब्जे हटवाने, जमीन की जमाबंदी व इंतकाल दर्ज करवाने आदि से संबंधित शिकायतों को भी  डीसी अभिषेक मीणा ने गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को तत्काल उनका निवारण करने के निर्देश दिए। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि  सोमवार व गुरुवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 



शिविर के दौरान परिवार पहचान पत्र की शिकायतों के समाधान के लिए अलग से एक कक्ष में व्यवस्था की गई। एडीसी राहुल मोदी ने परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटान कर दिया।  इस अवसर पर एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश प्रीति रावत, डीएसपी विनोद शंकर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, नगर परिषद सचिव प्रशांत शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें