Rewari News :: बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक रूप देने पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का जताया आभार

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के कुशल नेतृत्व और स्थानीय विधायक डॉ. कृष्ण कुमार के अथक प्रयासों से बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीजेरियन सुविधा उपलब्ध हो गई है, जो क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है। इसके अलावा इस स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एफआरयू घोषित करते हुए इसमें आधुनिक लैब, उपकरण व आधुनिक एक्सरे मशीन भी स्थापित की जा चुकी है।



केंद्र की एसएमओ डा. सीमा यादव ने बताया कि आज आज गांव नांगल तेजू निवासी महिला वर्षा देवी की सीजेरियन ऑपरेशन से सफल डिलीवरी की गई। जच्चा-बच्चा दोनों पूर्णतया स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि विधायक डॉ. कृष्ण कुमार के प्रयासों से स्थानीय लोगों को सोमवार, बुधवार ओर शुक्रवार को एक्सरे की सुविधा उपलब्ध हो रही है। 



इसके अलावा आधुनिक लैब में किडनी, लीवर और अन्य संक्रमण रोगों की जांच की जाती है। क्षेत्रीय लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव तथा विधायक डा. कृष्ण कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें