रेवाड़ी में वीरवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चैयरमेन एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश जीएस वाधवा तथा सचिव अमित वर्मा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रेवाड़ी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की ओर से एडवोकेट नितेश अग्रवाल व पीएलवी प्रदीप कुमार द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र रेवाड़ी तथा रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्त भारत बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र रेवाड़ी में प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय संस्थान व अन्य समाजिक संगठनों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली को एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
कार्यक्रम में एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह डीसीडब्ल्यूओ, जोगिन्द्र सिंह, रेनु, एडवोकेट नितेश अग्रवाल व पीएलवी प्रदीप कुमार ने शिरकत की। सभी वक्ताओं द्वारा उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया तथा दूसरों को भी जागरूक करने की प्रेरणा दी गई।
एडवोकेट नितेश अग्रवाल व पीएलवी प्रदीप कुमार द्वारा रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर जागरूक किया गया। उन्होने आने-जाने वाले सभी यात्रियों को प्रचार पुस्तिका भी बांटी गई।
एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लडाई लड़नी होगी। उन्होने बताया कि हमारी आज की युवी पीढी लगातार नशे की गिरफत में आती जा रही है। उन्होने बताया कि नशा करने से न सिर्फ मानसिक अपितु व्यक्ति को शारीरिक नुक्सान भी हो रहा है। उन्होने सभी यात्रियों को नशा न करने, नशा करने वालोें की सूचना सरकार को देने, नशे से ग्रस्त व्यक्ति को नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाने व कानून संबंधी अन्य जानकारी भी साझा की।
उन्होंने जनता को बताया कि नशा हमारे शरीर को खोखला कर देता है। नशा हमारी संस्कृति में नहीं है। हमारी संस्कृति में हमेशा दूध, दही का खाना रहा है जो पौष्टिक होता है, बल और बुद्धि का विकास भी करता है जबकि नशा बल और बुद्धि का विनाश करता है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वाले की सूचना देने वाले टोल फ्री नंबर 1933 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें