रेवाड़ी में जून माह की गर्मी ने अब लोगों को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है। कंठ सुखाने वाली इस गर्मी में लोगों के कंठ को तरबतर करने के लिए शनिवार को बावल रोड स्थित डीके रियल एस्टेट और फ्रेस बाइट कैफे की तरफ से मीठे सरबत की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई। दूध, सरबत और मीठे से युक्त जल पीने के लिए लोगों की खासी भीड़ भी दिखाई दी। सुबह से दोपहर तक लोगों को सरबत वितरित किया गया। डीके रियल एस्टेट के डायरेक्टर डीके यादव व राकेश शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में लोगों की प्यास ही नहीं, बल्कि बेजुबान पक्षियों के लिए भी सकोरे रखने चाहिए। क्योंकि गर्मी में सबसे ज्यादा आवश्यकता पक्षियों को पीने के पानी की होती है। पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना और छबील लगाकर लोगों को मीठा पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। इस कार्य को निरंतर जारी रखना चाहिए।
इस मौके पर रितिक गोंनला, कुनाल, गौरव, कुलदीप, दिलकुश, विजय, प्रकाश, योगेश, संजय, प्रकाश, पिंटा, रूपेश, भारत, योगेश, विनय, नितिन, मनीष, दीपांशु, पंकज, मिर्जा, नीशू, पुनीत, मयंक आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें