रेवाड़ी में श्री श्री 1008 बाबा मुरलीनाथ जी का भंडारा हर वर्ष निर्जला एकादशी के दिन कराया जाता है। इसका आयोजन मंदिर कमेटी व समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जाता है। बाबा मुरलीनाथ जी की कृपा से निर्जला एकादशी का भंडारा कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस बार भजन कीर्तन गायकर सुरेश गोला और उनकी टीम द्वारा करवाया गया है। जोनावास में बाबा मुरलीनाथ जी की असीम कृपा है यहां आने वाले सभी भक्तजनों की मनोकामना पूर्ण होती है।
विशेष अतिथि माननीय विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव जी ने बाबा के चरणों में हाजरी लगाई और प्रसाद ग्रहण किया। सरपंच प्रीतम कुमार ने गांव की तरफ से विधायक जी पगड़ी पहना कर स्वागत किया। होली व धुलंडी के दिन बाबा मुरलीनाथ जी का विशाल मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है और बाबा के दर्शन करते है। प्रसाद के रूप में बाबा को शकर और दारू का भोग लगता है।
इस मौके पर जिला पार्षद श्री निरंजन लाल पटवारी जी, सरपंच प्रीतम कुमार, मंदिर कमेटी प्रधान राजाराम, मास्टर ओमप्रकाश, सतबीर पंच, श्रवण सिंह पंच, राकेश भाटोटीया प्रधान, कैप्टन बाबूलाल आदि गणमान्य लोग व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें