रेवाड़ी जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से शहर के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में समर कैंप शुरू। ग्रीष्मकालीन शिविर के पहले दिन सौ रजिस्ट्रेशन हुए। शिविर में भाग लेने के लिए बच्चों में दिखा उत्साह।
रेवाड़ी बाल कल्याण परिषद द्वारा गर्मियों की छुट्टियों को रचनात्मक बनाने और बच्चों की प्रतिभा को संवारने के उद्देश्य से शहर के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। परिषद चंडीगढ़ के निर्देशानुसार यह शिविर रेवाड़ी में जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन में आज सोमवार दो जून से शुरू हो गए हैं जो लगभग एक माह तक चलेंगे। बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निकालने के लिए इस शिविर का आयोजन मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में किया जा रहा है। पहले दिन ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने के लिए छोटे-छोटे बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। बाल भवन के गेट पर एंट्री करने के साथ समर कैंप सेल्फी प्वाइंट लगाया हुआ है। जिस पर खड़े होकर बच्चे सेल्फी और फोटो खिंचवाते नजर आए। प्रवेश करते समय बच्चों को को रिफ्रेशमेंट गिफ्ट दिया गया।

रेवाड़ी जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी के साथ आज से बाल भवन में समर कैंप शुरू हो गया है। शिविर का समय सुबह और शाम की शिफ्ट में बच्चों की सुविधा और रुचि के अनुसार तय किया गया है ताकि वे मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। आज से शिविर शुरू हो गया है जो 30 जून तक चलेगा। शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से बाल कल्याण परिषद ने बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में सीखने, रचनात्मक बनने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 06 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है। बच्चों को शिविर में म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्यूटर, ब्यूटी केयर, सिलाई एवं कढ़ाई जैसे विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे न केवल बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच मिलेगा, बल्कि वे इन गतिविधियों के माध्यम से अपने भीतर छिपे हुनर को पहचान सकेंगे। शिविर में भाग लेने के लिए पहले दिन सौ बच्चों ने एडमिशन कराएं। उन्होंने बच्चों उनके अभिभावकों से गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने तथा अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अधिक से अधिक संख्या में ग्रीष्मकालीन शिविर का लाभ उठाने और कैंप में भाग लेने का आह्वान किया।
रेवाड़ी जिला बाल कल्याण परिषद के सौजन्य से शहर के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में ग्रीष्मकालीन शिविर सोमवार से शुरू हो गया है। रेवाड़ी जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि परिषद का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को पढ़ाई के साथ मनोरंजन की गतिविधियां भी शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। एक माह तक चलने वाले इस शिविर में बच्चे निशुल्क डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, म्यूजिक, कम्प्यूटर आदि कक्षाओं में अपनी प्रतिभा को निखार पाएंगे तथा शिविर का उद्देश्य उनमें छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है।
आज पहले दिन करीब सौ बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर शिविर में भाग लिया। प्रथम बैच शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक, द्वितीय बैच शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक रहता है।
Editor -
राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें