रेवाड़ी में बीजेपी रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष समीर कालरा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन मण्डल कार्यालय पर किया गया। बैठक में 15 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी के आगमन को लेकर मण्डल के पदाधिकारियों व बूथ अध्यक्ष के साथ विचार विमर्श किया गया। वहीं कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों लाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गई हैं।
बैठक मैं राजीव आहूजा महामंत्री, मुकेश सारवान, नानक चन्द गुप्ता उपाध्यक्ष, जयमाला कौशिक, आशा मखीजा मंत्री, शम्भू सैनी सचिव, संदीप कुमार कोषाध्यक्ष, जगमोहन अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी, DM यादव, कृपा जैमिनी, नीरू भारद्वाज, महेंद्र भेड़ी, बृजेश भारद्वाज, अनिल गौड़, विकास कुमार, विनोद कुमार, रामफल, महेंद्र प्रजापत, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर संजय बडगूजर की अगुवाई में गांव किशनगढ़ में 15 जून को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी की रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया।
इस अवसर पर गांव किशनगढ़ में सत्यनारायण जी भीम सिंह जी, सतवीर सिंह, गुलजारी सरपंच, शिवलाल थानेदार, ओम प्रकाश जी, राजकुमार जी आदि काफी लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें