Jamshedpur New: 4 जून संपूर्ण झारखंड बंद : झारखंड पीपुल्स पार्टी का समर्थन सूर्य सिंह बेसरा ने किया ऐलान



ग्राम समाचार संवाददाता,  जामशेदपुर : आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू)  संस्थापक सह- झारखंड पीपुल्स् पार्टी(जेपीपी) के प्रमुख पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आदिवासी बचाओ मोर्चा द्वारा आयोजित विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 4 जून को संपूर्ण झारखंड बंद का समर्थन किया है.श्री बसेरा ने खेद प्रकट करते हुए कहा है कि झारखंड सरकार तानाशाही रवैया अपना कर अपने को आदिवासी विरोधी साबित कर दिया है.  वर्तमान झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है,  उन्होंने 2014, 2019 और 2024 में लगातार अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादे किए थे की आदिवासी और मूल वासियों की ज्वलंत मुद्दों को सत्ता में काबिज होते ही समाधान कर देंगे , लेकिन वादा के खिलाफी, जनता के विरोधी हेमंत सरकार अपने को साबित कर दिया है।  इसका जालंत उदाहरण है सिरम टोली में सरना स्थल का अस्तित्व बचाने के लिए बार-बार आदिवासी संगठनों ने आंदोलन करके सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहा, इसके बावजूद हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासियों की भावनाओं के साथ विश्वासघात किया है ।आदिवासियों की धार्मिक स्थल सिरम टोली ही नहीं बल्कि बोकारो जिला स्थित लालपनिया में लुगू बुरु घंटा बाड़ी तथा मारांग बुरु पारसनाथ गिरिडीह में भी आदिवासियों की धार्मिक स्थल के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है. वर्तमान झारखं सरकार  पेसा कानून का नियमावली बनाकर लागु करना तथा स्थानीय नीति , नियोजन नीति ,आरछण नीति  लागू करने के  प्रति भी वर्तमान झारखंड सरकार की उदासीनता रवैया अपना रही है. इसके विरोध में आज आदिवासी सड़क पर संघर्ष करते दिखाई दे रही है और इसका प्रतिवाद का नारा सर्वत्र गूंज रही है. हम झारखंड के 4 करोड़ जनता से अपील करना चाहते हैं की प्रस्तावित 4 जून को संपूर्ण झारखंड बंद करने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का और बताने का काम करें.  

कालीदास मुर्मू, जामशेदपुर ।

Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें