रेवाड़ी में सेना शिक्षा कौर एईसी के भूतपूर्व सैनिकों ने रेजांगला पार्क में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मार्टियर जीआर एकेडमी के विद्यार्थियों के संग 105वाँ स्थापना दिवस मनाया।
रेवाड़ी में सेना शिक्षा कौर (एईसी) के भूतपूर्व सैनिकों ने रेजांगला पार्क के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मार्टियर जीआर एकेडमी के विद्यार्थियों के साथ अपना 105वाँ स्थापना दिवस उमंग और उत्साह के साथ मनाया। एसोसिएशन कॉर्डिनेटर महिपाल सिंह के नेतृत्व में सेना शिक्षा कोर के भूतपूर्व सैनिकों ने मार्टीयर जीआर अकैडमी के विद्यार्थियों के संग सर्वप्रथम रेजांगला पार्क में बने वॉर मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर जाबांज सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पार्क में मीठे पानी की छबील लगाकर सभी को ठंडा शरबत पिलाया गया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों और पूर्व सैनिकों ने योग प्राणायाम में आसन के विभिन्न आयाम कराकर उन्हें अनुशासन, निष्ठा कर्तव्यपरायणता, बहादुरी, देशभक्ति, वह स्वस्थ जीवन का पाठ पढ़ाया। समारोह की शुरुआत में बीते एक वर्ष में राष्ट्र के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि शिक्षित होने के नाते हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम सेवानिवृत्ति के उपरांत अपने समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी कार्य करें। दूसरों को समाज हित के लिए प्रेरित करें।
इसके पश्चात हाल ही में शहीद हुए रेवाड़ी से फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की बहादुरी के कारनामे से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया कि किस प्रकार उन्होंने अदम्य साहस, बहादुरी तथा विवेकशील, सूझबूझ का परिचय देते हुए आम नागरिकों व उनके जानमाल तथा साथी पायलट के प्राणों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ यादव का यह बलिदान राष्ट्रीय सेवा की उच्चतम श्रेणियां में आता है।
इसी आधार पर सेना शिक्षा कोर के भूतपूर्व वेटरनस ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री तथा क्षेत्र के विधायकों से पत्र भेज कर मांग की है कि गढ़ी बोलनी रोड या नेशनल हाईवे 11 पर मुख्य चौराहे का नाम अमर बलिदानी फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के नाम पर रखा जाए ताकि इस होनहार सैनिक से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा ले सके। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों ने अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में राष्ट्र को आवश्यकता पडने पर सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात पूर्व सैनिकों ने मॉडल टाउन स्थित दावत रेस्टोरेंट में एईसी की बैठक कर संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा वक्ताओं ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिए और हर वर्ष बड़े स्तर पर कार्यक्रम को करने का फैसला लिया।
इस अवसर पर पूर्व कर्नल हरि सिंह करनावास, नरेंद्र सिंह यादव सचिव, करतार सिंह, मोहनलाल, प्राचार्य रामनिवास यादव, प्राचार्य राजेंद्र चौहान, कैप्टन गंगासिंह महेंद्रगढ़, सूबेदार मेजर उमेद सिंह चौहान, कैप्टन रामफ़ल यादव, कैप्टन शेर सिंह यादव, सूबेदार रोशन लाल यादव, बाबूलाल यादव, रामावतार यादव, कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव सहित एईसी से जुड़े भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें