Godda News :उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय रमला में माध्यमिक की तरह इंटरमीडिएट में भी बच्चों का प्रदर्शन रहा सराहनीय l


 

 गोड्डा: जैक बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय रमला के छात्रों का परीणाम सराहनीय रहा है l विद्यालय के टॉप 10 में संयुक्त रूप से सुरुचि कुमारी व सोनू कुमार कापरी 85% अंक के साथ प्रथम प्राप्त किया वही कुंजेस कुमार साह 81.6% के साथ द्वितीय व स्मृति कुमारी 80.8% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया l अन्य विद्यार्थियों में फरहान रजा 78.8%, सौरभ कुमार मांझी व चंदन कुमार पंडित 78%, पुष्पा कुमारी 76.8%, प्रिंस कुमार व नेहा कुमारी 76.6, नीरज कुमार 76.4%, रवि कुमार 75.8%, प्रिंस कुमार बरई 75.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है l छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रभारी प्राचार्य जयराम प्रसाद यादव समेत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  अमित कुमार , उपाध्यक्ष प्रद्युम्न पूर्वे व विद्यालय  परिवार के सभी शिक्षको- शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त की है,  वही विद्यालय में चल रहे व्यवसायिक शिक्षा का माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट में शत प्रतिशत परीणाम रहा  व्यवसायिक शिक्षा के शिक्षक मनौवर आलम व शाहीन इकबाल ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन में व्यवसायिक शिक्षा का अहम योगदान रहा, वही सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Share on Google Plus

Editor - ग्राम समाचार गोड्डा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें