Rewari News :: लोकमाता पुण्यश्लोका अहिल्यादेवी होलकर की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर वीर नारी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रेवाड़ी में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती पर वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन। जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।



रेवाड़ी में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आज रेवाड़ी के जाट धर्मशाला, हुड्डा चौक पर "वीर नारी सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। यह समारोह देशभर में आयोजित कार्यक्रमों में से एक था, जिनका उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक योगदान और साहस को सम्मानित करना है।



कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० पूनम यादव चिकित्सक एवं समाजसेविका ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला यादव ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीए सरिता यादव सहायक निदेशक, इंडिया कोस्ट अकाउंट सर्विस तथा मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ० अदिति पासवान उपस्थित रहीं। डॉ. पासवान ने अपने भाषण में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवनवृत्त, नारी नेतृत्व और सामाजिक योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी चर्चित पुस्तक "She the King: Rise of Lokmata Ahilyabai Holkar" का भी उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में समाज की प्रेरणास्रोत वीर नारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।



इस आयोजन के संयोजक डॉ० रामबाबू यादव, सह-संयोजक सीए निधि गौतम व संजय डाटा ने सक्रिय भूमिका निभाई। संयोजक डॉ० रामबाबू यादव ने बताया कि यह समारोह महिला सशक्तिकरण, समाजसेवा और ऐतिहासिक नारी योगदान की स्मृति में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। 



अखिल भारतीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसके अंतर्गत रेवाड़ी में 50 कार्यक्रमों के माध्यम से लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के आदर्शों को जनमानस तक पहुंचाया गया हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें