रेवाड़ी में रविवार को बीजेपी एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री रोहतास सिंह बाल्मीकि की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक मैं आगामी 15 जून को हरियाणा प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के आगमन के विषय में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई तथा सभी अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। इसमें रैली मैं ज्यादा से ज्यादा संख्या लाने के लिए पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौपी गई हैं।
बैठक में धर्मेन्द्र मोरवाल जिला महामंत्री, मनोज गौड़ जिला महामंत्री, दारा सिंह जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, रेनू बाला, जिला उपाध्यक्ष, निहाल जिला उपाध्यक्ष, ताराचन्द कोली जिला सचिव, मोहिंदर सिंह बोधी मण्डल महामंत्री खोल, नरेश कुमार मण्डल अध्यक्ष बोलनी, शिशुपाल मण्डल महामंत्री बोलनी, पवन कुमार, रवि, अशोक रंगा, सुरेंद्र खिंची, संतलाल, बिना देवी, जितेन्द्र आदि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें