Jharkhand News: गोड्डा के 'ब्लड हीरो' सुरजीत झा और मनीष चौबे राज्य स्तर पर सम्मानित


रांची/गोड्डा,  
रक्तदान सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गोड्डा जिले के दो रक्तवीरों, सुरजीत झा और मनीष कुमार चौबे, को झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा 'स्टेट ब्लड हीरो' के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान मंगलवार को रांची के नामकुम स्थित आईपीएच कांफ्रेंस हॉल में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। इससे पहले, विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर गोड्डा जिला प्रशासन द्वारा भी इन दोनों को 'रक्तवीर' के रूप में सम्मानित किया गया था।

सुरजीत झा, जो विभिन्न खेल, साहित्यिक, कला-संस्कृति और सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख हैं, और मनीष कुमार चौबे, जो ECL शेफाली आईटीआई में अध्यापक हैं, की इस उपलब्धि पर चारों ओर से प्रशंसा मिल रही है।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और दोनों रक्तदाताओं को बधाई दी। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सह पूर्व उपायुक्त श्री हर्ष मंगला, देवघर उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा, कोडरमा उपायुक्त श्री ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ उरांव, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, ब्लड सेंटर प्रभारी चिकित्सक डॉ. आकाश कुमार, स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखंड की अध्यक्षा डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, डॉ. तारा शंकर झा, सेवानिवृत्त आरडीडीई अच्युतानंद ठाकुर, लोक मंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी", हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पू, ज्ञानस्थली के निदेशक समीर दुबे, झारखंड दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह, टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमित राय, जिला स्लिंगशॉट संघ सचिव अखिल कुमार झा, आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी आशुतोष झा, उपाध्यक्षा संगीता कुमारी, संयुक्त सचिव ऋषितोष झा और आकाश कुमार, सदस्य प्रीतम झा और पंकज यादव, कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष धनंजय त्रिवेदी और संजीव कुमार झा, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, भानु प्रताप सिंह और सुभाष चंद्र दास, सदस्य स्नेहलता पाठक और विनायक झा, जोहार कलमकार मंच झारखंड की अध्यक्षा डॉ. ममता बनर्जी, और रैनबो म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार राजीव कुमारअमित झा "बिट्टू" शामिल थे।

यह सम्मान रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दूसरों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करने में इन दोनों रक्तदाताओं के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।

- भुपेंद्र कुमार चौबे, ग्राम समाचार।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें