जामताड़ा, झारखंड। : जामताड़ा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद (भा०प्र०से०) ने गुरूवार को जिले के फतेहपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और आम जनता की समस्याओं को सुनकर उन पर त्वरित कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
विभिन्न पंजियों का निरीक्षण और विकास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश:
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय में संधारित होने वाली विभिन्न पंजियों की जांच की और उन्हें समय पर अद्यतन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री आनंद ने प्रखंड के अंतर्गत चल रही विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास जैसी प्रमुख योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए विभागवार प्रगति की जानकारी ली और उनमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने और बेहतर कार्य प्रदर्शन करने पर जोर दिया।
एकलव्य विद्यालय के शीघ्र संचालन हेतु निर्देश:
निरीक्षण दौरे के दौरान उपायुक्त ने फतेहपुर स्थित एकलव्य विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के छात्रावास भवन, बिस्तरों की उपलब्धता, पुस्तकों, शिक्षकों, पेयजल, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं सहित साफ-सफाई का गहन जायजा लिया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अविलंब विद्यालय के संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां पूरी करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता जांची, स्वच्छता पर दिया जोर:
इसके उपरांत, उपायुक्त ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय फतेहपुर का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर, क्लासरूम, किचन, शौचालय, हॉस्टल सहित अन्य कक्षों का बारी-बारी से निरीक्षण कर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने विशेष रूप से किचन का जायजा लिया और बच्चियों के लिए बने भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं वार्डन को किचन की साफ-सफाई सुदृढ़ रखने, उसे हवादार बनाने और बच्चियों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की चेतावनी भी दी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विद्यालय में संधारित की जाने वाली विभिन्न पंजियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, फतेहपुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। उपायुक्त का यह औचक निरीक्षण जिले में प्रशासनिक चुस्ती और विकास कार्यों में तेजी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें