यंगमैन्स एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज, एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी ने दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईजी श्री अशोक कुमार, आई.पी.एस. से पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, खरखड़ा में भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान अमित स्वामी ने पुलिस महानिरीक्षक श्री अशोक कुमार को संस्थाओं की ओर से 'अवार्ड आफ ऑनर भेंट किया तथा विभाग को संस्थाओं की ओर से सत्त सहयोग का आश्वासन दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें