गोड्डा, 26 जून 2025 — आज "निषिद्ध मादक पदार्थों" के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक मिनी मैराथन/वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक, गोड्डा मुकेश कुमार, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर पवन बाघ, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, पुलिस उपाधीक्षक गोड्डा जेपीएन चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में बताया कि जिले में निषिद्ध मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान 10 जून से 26 जून 2025 तक चलाया गया। उन्होंने लोगों से मादक पदार्थों का सेवन न करने और नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने जोर दिया कि नशा न केवल समाज में बदनामी लाता है बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है, और यह युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकारमय कर देता है। उन्होंने युवाओं से सतर्क रहने और धूम्रपान न करने की अपील की। उपायुक्त ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिले में तिथिवार कार्ययोजना के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था। इसके तहत सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एलईडी वैन के माध्यम से विभिन्न पंचायतों के गांवों में लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक, गोड्डा मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि युवा अफीम, कोकीन, हेरोइन, गांजा, कफ सिरप, व्हाइटनर, डेंड्राइट जैसे मादक पदार्थों के सेवन से अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने दायित्व को समझना होगा और युवाओं को ड्रग्स के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना होगा, तभी हम एक नशा मुक्त राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और अभिभावकों को नशा और मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।
जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा सरकंडा चौक से कारगिल चौक तक मिनी मैराथन/वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बालक-बालिका धावकों ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिला खेल पदाधिकारी, खेल संघ के अधिकारी और जिला प्रशासन के कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें