Dumka News:रगदापाड़ा का आंगनबाड़ी केंद्र बदहाली का शिकार, बच्चों की पढ़ाई पर संकट

बसकीडीह स्थित रगदापाड़ा का जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का हाल●
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसकीडीह के रगदापाड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। दस वर्ष पूर्व बने इस भवन की मरम्मत तक नहीं हुई है, जिससे अब भवन की दीवारें और छत पूरी तरह टूटने लगी हैं। इस भवन में नामांकित नन्हे बच्चे डर के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कई अभिभावकों ने बच्चों को केंद्र भेजना तक बंद कर दिया है, जबकि अन्य मजबूरी में डर के साथ बच्चों को भेज रहे हैं ।अभिभावकों ने बताया कि बरसात के दिनों में छत टपकती है और भवन की दीवारें कमजोर हो चुकी हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर वे बेहद चिंतित हैं। ग्रामीणों ने नया आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग प्रशासन से की है। उनका कहना है कि बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए एक मजबूत और सुरक्षित भवन अत्यंत आवश्यक है। स्थानीय ग्रामीण ललन मुर्मू, सुशीला हेंब्रम, और रामचंद्र किस्कू सहित अन्य ने बताया कि कई बार विभाग को मौखिक रूप से इसकी सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका भी खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। वे भी चाहती हैं कि जल्द से जल्द नया भवन बने, ताकि बच्चों को सुरक्षित माहौल मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नया भवन नहीं बना, तो वे आंदोलन करेंगे। इस संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत मसलिया बीडीओ को सौंपने की बात कही है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इन मासूमों की सुरक्षा और शिक्षा पर ध्यान देता है। इस संदर्भ में जब प्रभारी सीडीपीओ रंजन यादव से इस पर जब मंतव्य जानने का प्रयास किया गया तो फ़ोन ही नहीं उठाया
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें