रेवाड़ी में सन्त कबीर सामाजिक कल्याण महासभा द्वारा आज धानक धर्मशाला मुक्ति वाडा रेवाड़ी में सन्त शिरोमणि सन्त कबीर साहेब जी के 628 वे प्रक्टोत्सव दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कबीर जी के चरणो मे पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम के शुभारम्भ मे श्री सुरेन्द्र सोलंकी, महासचिव ने सन्त कबीर दास जी के चरणों मे पुष्प अर्पित करके सभी का हार्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे श्री धर्म सिंह डाबला, संरक्षक, सन्त कबीर सामाजिक कल्याण महासभा, रेवाड़ी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सन्त कबीर की वाणी मे स्पष्टता से सदेशात्मक रहस्यात्मक तथ्य होते है इंसान को हमेशा से ऐसे कर्म करने चाहिए कि दुनिया याद रखे कि " कबिरा जब हम पैदा हुए - जग हसें हम रोय ऐसी करनी कर चलो हम हसें जग रोय " और उन्होंने कविता के माध्यम से भी कबीर की वाणी का की सार समझाया और अपनी मधुर मुख वाणी से भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री प्रीतम सिंह भरपूर प्रधान सन्त कबीर सामाजिक कल्याण महासभा, रेवाड़ी ने सन्त कबीर जी के चरणो मे पुष्प अर्पित करके अपने विचार व्यक्त करते हुए कबीर जी के जीवन परिचय की जानकारी दी तथा बताया कि कबीर जी मूर्तिपूजा के घोर विरोधी भी रहे कबीर साहेब जी की वाणी के अनुसार " पाथर पूजे हरि मिले तो मै पूजू पहाड़। घर की चाकी कोई ना पूजे जाको पीस खाए संसार " ॥
और कबीर जी कहते है कि जीवन मे सुदूरू ऐसा होना चाहिए जिसके हृदय मे किसी भी प्रकार का लोभ मोह और भ्रम न हो ऐसा सुदुरू इस संसार रूपी सागर मे दिखाई तो अवश्य पडता है परन्तु वह संसार की कुवासनाओ और महत्वकांक्षाओं से अलग ही रहता है।
कबीर साहेब जी ने कहा है कि
" कबीर हरि के रूठते, गुरु की शरण जाय ।
कहे कबीर गुरु रुठते, हरि ना होत सहाय ॥
उन्होंने इस कार्यक्रम के अवसर पर यहाँ यह भी स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार द्वारा DSC मे जो फायदा दिया गया है एक अन्य समुदाय इसमें साजिश के तहत अपनी घुसपैठ बनाकर हमारे हक को मारने की कौशिश कर रहा है इस बारे मे पूर्व मे रेस्ट हाऊस मे आयोजित बैठक मे इस मुद्दे को हम उठा चुके है और आगे भी यह संस्था अपनी कौशिश हर तरीके से जारी रहेगी।
संस्था के सहसचिव श्री दयानन्द आर्य ने भी पुष्प अर्पित करके अपने विचार व्यक्त किए। नीरज प्रधान धानक धर्मशाला मुक्ति वाडा ने भी पुष्प अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए। दया किशन डाबला, विजय डाबला, संजय डाबला, रमेश कुमार, झम्मन, हरकेश, वेद प्रकाश, राकेश माहौर, मनीष भरपूर, विकास और अनिल मोरवाल ने भी कबीरदास जी के चरणो मे पुष्प अर्पित किए।
संजय डाबला सदस्य सन्त कबीर सामाजिक कल्याण महासभा, रेवाड़ी ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य व्यक्तियो का आभार व्यक्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें